सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि कल रात स्वयं "माँ घोटालेश्वरी" ने तिहार जेल में दर्शन दिए हैं। माता ने आदेश दिया है, कि स्विट्ज़रलैंड की पहाड़ी पर उनका एक भव्य मंदिर बनाया जाय। भक्तजनों से अनुरोध है कि, खुले दिल और काले धन से, इस नेक कार्य में भरपूर सहयोग करें। निम्नांकित बातों पर ध्यान रखें :
$$ मंदिर निर्माण कमेटी की सदस्यता हेतु, आप पर कम से कम सीबीआई की एक चार्जशीत फाइल होनी आवश्यक है।
$$ इस मंदिर में सभी धर्म, जाती, प्रान्त के लोगों का स्वागत है। जिस भी अंशदाता ने, भ्रष्टाचार में सामाजिक पहलुओं को समझने की कोशिश की, उसे माँ के श्राप के परिणाम स्वरुप, जयपुर लिट् फेस्टिवल में मुख्य वक्ता घोषित कर दिया जायेगा।
$$ 50cr से ज्यादा दान देने वालों के लिए स्वयं मंदिर द्वारा, अर्नब गोस्वामी से रक्षा, प्रदान की जाएगी।
$$ जिन सज्जनों को गुप्त दान करना हो वे अपने पसंद के, दिल्ली में स्थित, किसी भी मीडिया हाउस के मुख्य दफ्तर में अपना अनाम पैकेट भिजवा दें। आप निश्चिन्त रहें, विशेष ट्रेनिंग प्राप्त अधिकृत मीडियाजन, गुप्त लिफाफों को हैंडल करने में दक्ष है। ध्यान रहे के फ़ोन पर इसकी चर्चा न करे। ऐसा करने पर आपकी गोपनीयता की ज़िम्मेदारी मंदिर समिति की नही होगी।
$$ मंदिर निर्माण के हर चरण में कमीशन लिया जायेगा। साथ ही, मंदिर प्रांगण में सदस्यों के बच्चों को घोटाला विद्या (मने MBA) की गहन और महंगी शिक्षा दी जाएगी।
$$ भ्रष्टाचार शोभा यात्रा :
- संसद के मानसून सत्र को शीघ्र भंग करवा, दिल्ली से नेताओं का बड़ा जत्था, रथ यात्रा पर निकलेगा। रास्ते भर, छोटे-बड़े भ्रष्टाचारी इससे जुड़ते जायेंगे। यात्रा के दौरान भ्रष्टाचार की दबी आवाज़ों को विशेष मंच दिया जायेगा। उधाहरणतया - लोकल मीडिया - जिसे अन्यथा लुटियन और सोशल मीडिया की तुलना में, हमेशा सौतेला व्यवहार मिलता है , इस यात्रा का विशेष अंग होगी।*
- यात्रा की समाप्ति दलाल स्ट्रीट पर, चिंतन अधिवेशन और "वाइब्रेंट करप्शन" नाम के उत्सव से होगी। यहाँ कॉर्पोरेट जगत के साथ-साथ - विशेष रूप से - सीऐगी रिपोर्ट में नाम सम्मंलित करवाने वाले और  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोटाला करनेवालों का विशेष सम्मान किया जायेगा। 
$$ किसी भी तरह के डिस्प्यूट की स्तिथि में, "स्विज़ बैंक कला धन " कमेटी का अंतिम फैसला ही मान्य होगा।
-------------
सेवा में, 
घोटालेश्वरी मंदिर कमेटी - गर्व से कहो हम भ्रस्चाटाचारी हैं !
$$$ हम बने तुम बने , घोटाले के लिए!!! $$$
$$$  ॐ श्री श्री 420 जय माँ घोटालेश्वरी  $$$
* यात्रा की कवरेज के लिए, हमारे लोब्यिस्ट से संपर्क करे!
* खुद चोरी कर, धरना देने वाले ढोंगियों पर माता की कृपा नहीं होगी।