होली खेलने ये कैसी सूरत लेकर आया है?
होली से पहले कितने रंग चढ़ा कर आया है।१।
वो गई थी लगता है रंगरेज़ से मिलने,
इस बार गुलाल और लाल होकर आया है।२।
संभलकर लगवाना रंग इस बार,
सुना है कुछ दिन दिल्ली रह कर आया है।३।
घर से आई चिट्ठी का जो पलटा सफ़ा मैंने,
फिर से गुजिया का स्वाद ज़बां पर आया है।४।
बहुत प्यार करते हैं ये रिश्तेदार मुझसे,
फिर वही एसएमएस इस होली पर आया है।५।
खफ़ा न होना गर रंग न लगा पाऊं,
चाँद को भी भला कोई रंग लगा कर आया है?।६।
टूटी पिचकारी से उसने खेली है होली,
अपने चेहरे पर भूख़ का रंग लगा कर आया है।७।
