रातें टपकती है,
आसमां की छत से ।
नींदें छपकती है,
पलकों पे कब से ।
पलकों पे कब से ।
मन के तकिए पे,
एक आवाज़ सो जाती है ।
एक आवाज़ सो जाती है ।
करवटों के बीच में
जाने कहाँ खो जाती है ।
जाने कहाँ खो जाती है ।
रौशनी के सोने
और जागने से पहले ।
और जागने से पहले ।
यादों में उगते हैं
कितने अँधेरे !
कितने अँधेरे !
हवा में लिपटा
एक साया गुज़र जाता है ।
एक साया गुज़र जाता है ।
साँसों के बीच का
सन्नाटा ठहर जाता है ।
सन्नाटा ठहर जाता है ।
हर धड़कन को रोज़
एक ख्वाब को ढोना है ।
एक ख्वाब को ढोना है ।
फिर मनाना खुद को ,
जो होना है वही होना है ।
कोई तो बात होगी ,
जो मन और ज़ुबान
के बीच से निकल जाएगी ।
जो मन और ज़ुबान
के बीच से निकल जाएगी ।
कोई तो रात होगी जिसकी,
ढले बिना ही सहर आएगी ।
तारों की गंगा में,
उतरे बिना ही ।
ये रात कैसे पार हो,
डूबे बिना ही ?
बेख़बर रातें अक्सर,
ढले बिना ही सहर आएगी ।
तारों की गंगा में,
उतरे बिना ही ।
ये रात कैसे पार हो,
डूबे बिना ही ?
बेख़बर रातें अक्सर,
यूँही बरस जाती है । 
जब सपने लिए नींदें,
पलकों से सरक जाती है ।
पलकों से सरक जाती है ।
 
वाह.. क्या बात है ! बेहतरीन :)
ReplyDeleteकोई तुलना नहीं लेकिन क्योंकि व्यक्तिगत रूप से यह शैली अधिक पसंद है इसलिये कहूंगा ...............अतुलनीय
ReplyDelete