Sunday, March 30, 2014

गीला गीला पानी

जाने दो बादलों को
इनका क्या है ?
उड़ते उड़ते
एक दिन थककर
कुछ पानी, कुछ बर्फ़ बनकर
फिर यहीं लौट आएँगे  ।
और जो फिर भी न आए
तो मुझे भरोसा है
किसी पत्ते पर रखी एक बूँद में
सावन अब भी बचा है ।।





1 comment:

  1. बादल तो आवारा है... आँखों को बेमौसम सावन दे जाता है... बिन बरसे भिंगो जाता है ...

    ReplyDelete