Monday, May 26, 2014

आया सावन झूम के

Conquest beings...



Almost there...

Captured !!!


























मौसम की चिकनी सड़कों से,
जब सावन चलकर आया था 
काले डामर का उतरा रंग,
तब आसमान तक छाया था ।
एक पुल बिछा के रखा था
जिस ओर से आने थे बदरा 
मैं आस लगाए बैठा था,
जिस ओर से आने थे सजना ।
आखिर आए सब सांवरे, 
पर ना आया सवारियां । 
भीगती रही रातभर, 
मोरी बिरहन कजरिया ।

No comments:

Post a Comment