मैंने देखा है उसे
वो हर रात कैसे,
पिछला दिन का
वो हर रात कैसे,
पिछला दिन का
ज़रा सा टुकड़ा,
मसलकर ऊँगलियों के बीच 
रोज़ना नई रात में,
रोज़ना नई रात में,
धीरे से मिला जाती है ।
या शायद समय का बुना 
वो कपड़ा कोई,
रेशा रेशा जाँचती है !
वो कपड़ा कोई,
रेशा रेशा जाँचती है !
देखना तुम भी,
गौर से कभी
उस दही लगे
गौर से कभी
उस दही लगे
छोटे चम्मच को ।
कितने वर्षों का भार वो,
अपनी ओक में उठाए है ।
और बैठकर आराम से 
ध्यान से सुनना कभी,
ध्यान से सुनना कभी,
उस दही के गोल बर्तन को ।
सदियों पुराने राज़ जो, 
लम्हा लम्हा कर जमाए है ।
 
No comments:
Post a Comment